https://sarvodaynews.com/up-13-districts-begging-free-task-force-smile-yojna-2025/

न्यूज़ डेस्क/सर्वोदय न्यूज़:- उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या, मथुरा, काशी (वाराणसी) समेत 13 प्रमुख जिलों को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने का बड़ा फैसला लिया है। समाज कल्याण विभाग द्वारा केंद्र सरकार की ‘स्माइल योजना’ (SMILE Scheme) के तहत इन जिलों में 17 सदस्यीय निगरानी समिति और एक टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा, जो भिखारियों की पहचान, पुनर्वास और सामाजिक पुनर्स्थापना का कार्य करेगी।