https://sarvodaynews.com/us-tariff-impact-relief-package-indian-exporters-2025/

नई दिल्ली/सर्वोदय न्यूज़:- भारत सरकार जल्द ही अमेरिकी टैरिफ से प्रभावित निर्यातकों के लिए एक विशेष राहत पैकेज की घोषणा करने जा रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि सरकार 50% तक के टैरिफ से प्रभावित उद्योगों को समर्थन देने के लिए एक व्यापक रणनीति पर काम कर रही है।